भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जयपुर में करेंगे भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन
जयपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजस्थान आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां भाजपा प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद सुबह 10ः30 बजे भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में भाजपा के संकल्प-पत्र के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा दौसा के महुवा और सिकराय में दो विशाल जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को जयपुर में विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/ईश्वर/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।