जेपी नड्डा शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

जेपी नड्डा शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात


नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

माना जा रहा है कि केन्द्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर वे वहां की तैयारियों का जायजा लेंगे। हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर की पांच सीटों में से भाजपा ने जम्मू की दोनों सीटों पर कब्जा बरकरार रखा है।

जम्मू एवं कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंदर राणा ने मीडिया को बताया कि पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा अपनी यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने नड्डा के इस दौरे को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक बताते हुए कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पार्टी का हर कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story