भाजपा सांसद रवि किशन ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, भस्मारती में हुए शामिल
उज्जैन, 18 दिसंबर (हि.स.)। अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन किए। वे अलसुबह भगवान महाकाल की भस्मारती में भी शामिल हुए। इस दौरान वह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए और ओम नमः शिवाय के साथ ही जय श्री महाकाल-जय जय महाकाल का उद्घोष करते दिखाई दिए।
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के सांसद रवि किशन सोमवार सुबह उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए, साथ ही वे दिव्य भस्मारती में भी शामिल हुए। वे करीब दो घंटे तक महाकाल की नगरी में रहे।
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद सांसद रवि किशन ने मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की खूब सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं तो बाबा महाकाल का सेवक हूं। आज मैं महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गया। मैं हमेशा से यही प्रार्थना किया करता था कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बने। मैं बहुत खुश हूं कि बाबा महाकाल ने मेरी प्रार्थना सुनी और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में कई कार्य किए गए हैं। आज बाबा महाकाल ने अपने विधायक को यहां का राजा बना दिया है। विश्व के राजा बाबा महाकाल ने मध्यप्रदेश का राजा डॉ. मोहन यादव को बनाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जय महाकाल, भस्मारती का सौभाग्य महाकाल महाराज ने दिया, हर हर महादेव।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।