पीएम की सभा में उमड़ेगा जन सैलाब : ज्योतिर्मय सिंह महतो

पीएम की सभा में उमड़ेगा जन सैलाब : ज्योतिर्मय सिंह महतो
WhatsApp Channel Join Now
पीएम की सभा में उमड़ेगा जन सैलाब : ज्योतिर्मय सिंह महतो


कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मार्च को बंगाल आ रहे हैं। हुगली जिले के आरामबाग में उनकी जनसभा होनी है। यहां बन रहे मंच और अन्य तैयारियां का जायजा लेने के लिए पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एसपीजी ने पूरे मैदान का चार्ज अपने हाथ में ले लिया है। यहां हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सारी व्यवस्था हो गई है। मंच बनाने का काम भी पूरा हो गया है। एक ही मंच होगा जिस पर पीएम और अन्य लोग रहेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोग तृणमूल कांग्रेस के शासन से त्रस्त हैं।

प्रधानमंत्री की जनसभा में इस बार आरामबाग में जन सैलाब उमड़ेगा। लोगों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समुद्र में संख्या की बात नहीं की जा सकती। इतने लोग होंगे जिन्हें गिनना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता 2019 के मुकाबले और अधिक संख्या में भाजपा सांसदों को राज्य से संसद में भेजेगी।

उल्लेखनीय है कि आरामबाग की जनसभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर रहेंगे। संदेशखाली और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम के निशाने पर ममता बनर्जी रहने वाली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story