भाजपा विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन
मुंबई, 23 फरवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के विधायक राजेंद्र पाटनी (59 वर्ष) का वासिम जिले के एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे। राजेंद्र पाटनी वासिम के कारंजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजेंद्र पाटनी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
देवेंद्र फडणवीस ने सोशल साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, विधानसभा में मेरे सहयोगी राजेंद्र पाटनीजी का आज निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से बीमारी से जूझ रहे थे। हम सभी को उम्मीद थी कि वे इस संकट से बाहर आ जायेंगे। लेकिन आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
फडणवीस ने आगे कहा, भाजपा ने एक ऐसा जन प्रतिनिधि खो दिया है जो ग्रामीण मुद्दों के बारे में जानता था। उन्होंने पश्चिम विदर्भ की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा पहल की। उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि सिंचाई के मुद्दों को हल किया जाना चाहिए। उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। मैं उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुखद अवसर पर, हम उनके परिवार के दुख में शामिल हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले ।''
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।