भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से वाईएसआरसीपी की शिकायत

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से वाईएसआरसीपी की शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की चुनाव आयोग से वाईएसआरसीपी की शिकायत


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की शिकायत की।

मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, ओम पाठक, डॉ. संजय मयूख और जीवीएल नरसिम्हा राव सहित भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर वाईएसआरसीपी पर अधिकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि आंध्रप्रदेश में लोकसभा चुनाव में वाईएस जगनमोहन रेड्डी को राज्य के अधिकारी खुले आम मदद कर रहे हैं। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी जिला आयुक्त और पुलिस अधीक्षक पर दवाब बना रहे हैं। पुलिस प्रशासन जगनमोहन रेड्डी के साथ है और विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में वहां एनडीए सरकार बनाएगी। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें भी जीतेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story