झारखंड से भाजपा ने प्रदीप वर्मा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया
रांची (झारखंड), 9 मार्च (हि.स.)। राज्य में 21 मार्च को राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा ने डॉ. प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने शनिवार को इस आशय का पत्र जारी किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी करते हुए उनके नाम की घोषणा की है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड से एक नाम फाइनल करते हुए प्रदीप वर्मा के नाम पर मुहर लगाई है।
चुनाव आयोग की चार मार्च को जारी अधिसूचना के मुताबिक 11 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल होने के पश्चात 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी जबकि 14 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे। यदि दो से अधिक नामांकन होते हैं तभी मतदान की नौबत आएगी। इस तरह से 14 मार्च को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद साफ होगा कि मतदान होगा या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।