भाजपा ने घोषित किए चार राज्यों की 14 सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार

भाजपा ने घोषित किए चार राज्यों की 14 सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने घोषित किए चार राज्यों की 14 सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार


नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों की 14 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के बागी सभी छह विधायकों को टिकट दिया है।

वीजापुर से चतुरसिंह जावंजी चावड़ा, पोरबंदर से अर्जुनभाई देवभाई मोधवाडिया, मनावदर को अरविंदभाई जिनाभा लड़ानी, खंभात से चिरागकुमार अरविंदभाई पटेल और वाघोडिया से धर्मेन्द्रसिंह रानुभा वाघेला को टिकट दिया है।

उधर, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति (एसटी) से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देविंदर कुमार (भुट्टो), कर्नाटक की शोरापुर (एसटी) से नरसिंह नायक (राजुगौड़ा), पश्चिम बंगाल की भगवानगोला से भास्कर सरकार, बारानगर से सजल घोष को टिकट दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story