भाजपा के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ेंगी नवनीत राणा
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी।
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है। इसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव 2024 के लिए विभिन्न राज्यों के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
पार्टी ने अमरावती की सुरक्षित सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया है। वहीं कर्नाटक की चित्रदुर्ग की सुरक्षित सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।