उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा आगे

उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा आगे
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा आगे


देहरादून, 04 जून (हि.स.)। उत्तराखंड के सभी पांचों लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। दोपहर करीब 12 बजे तक रिकॉर्ड मतों से भाजपा आगे चल रही है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत को 232132 मत मिल चुके हैं जो कांग्रेस उम्मीदवार विरेंद्र रावत से 48249 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को 186276 मत हैं। टिहरी गढ़वाल से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह को 148605 मत मिल चुके हैं जो कांग्रेस से 74931 मतों से आगे चल रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला को 69111 मत मिले हैं। अल्मोड़ा से भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा को 214064 मत मिल चुके हैं जो कांग्रेस उम्मीदवार से 120649 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा 93415 मत मिले हैं।

पौड़ी गढ़वाल से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी को 177497 मत मिले हैं जो 65305 मतों से आग हैं। कांग्रेस उम्मीदवार के 114289 मत हैं। नैनीताल उधमसिंह नगर से भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट को 410770 मत मिले हैं जो 187237 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी को 223533 मत मिले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story