वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती


वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती


दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार रात 9 बजे के आसपास दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ विनीत सूरी की निगरानी में जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अपोलो अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई है।

बतादें कि पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इससे पहले 26 जून को भी भी उन्हें खराब स्वस्थ को लेकर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। यूरोलॉजी से जुड़ी समस्या को लेकर यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ अमलेश सेठ उनका इलाज किया था। तब उन्हें एक दिन के इलाज के बाद 27 जून की देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story