भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें मंगलवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपोलो अस्पताल के मुताबिक 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी को न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं। चिकित्सकों की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।