भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मिली अपोलो अस्पताल से छु्ट्टी
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को गुरुवार की शाम दिल्ली के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार लाल कृष्ण आडवाणी (96) को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। उन्हें कुछ दिनों पहले ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।