भाजपा ने गुरुवार के लिए राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के चुनाव के लिए मतदान करने के लिए राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। यह चुनाव गुरुवार को यानि 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कमरा नंबर 63, संविधान सदन में होगा। उल्लेखनीय है कि इन समितियों में सदस्यों का चुनाव एक निर्धारित प्रक्रिया के जरिये होता है। एम्स की प्रशासनिक संस्थान निकाय में 17 सदस्यों में से तीन सदस्य संसद से चुने जाते हैं। इनमें से एक राज्यसभा और दो लोकसभा के सदस्य चुने जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी