महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने जीती 230 सीटें, एमवीए को 48 और अन्य को  10 सीटें

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने जीती 230 सीटें, एमवीए को 48 और अन्य को  10 सीटें


मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन सबसे बड़ा गठबंधन उभर कर सामने आया है। इस चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 230 सीटें जीत कर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है। जबकि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को सिर्फ 48 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं अन्य को 10 सीटें मिली हैं।

महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल भाजपा को 132 सीटें मिली हैं। इसी तरह भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल शिंदे की शिवसेना को 57 सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एपी को 41 सीटें मिली हैं। इस चुनाव में एमवीए को कुल 48 सीटें मिली हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी को 16 सीटें, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 20 सीटें और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरदचंद्र पवार की पार्टी को 10 सीटें मिली हैं। वहीं, चुनाव में ताल ठोक रही समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं।

इसके अलावा, जन सुराज्य शक्ति (जेएसएस ) को 02 सीट, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी को 01 सीट, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपीएस) को 01 सीट,ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम (एआईएमआईएम) को 01 सीट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई (एम) को 01 सीट, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्लूपीआई) को 0 1 सीट, राजर्षि शाहू विकास अघाड़ी (आरएसवीए) को 01 सीट और आईएनडी को 02 सीटें मिली हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story