भाजपा ने सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के नाम की घोषणा की है।
लेप्चा पहले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के सदस्य थे लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए। वे 2014 से 2019 तक पवन चामलिंग सरकार में लोक निर्माण (भवन एवं आवास) और परिवहन मंत्री रहे। लेप्चा 2014 और 2019 में ग्नथांग माचोंग निर्वाचन क्षेत्र से सिक्किम विधानसभा के लिए चुने गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।