इमरान मसूद के बयान पर भाजपा का तंज, कहा- राहुल गांधी से जनमत के साथ छूट रहा है जनपथ

WhatsApp Channel Join Now
इमरान मसूद के बयान पर भाजपा का तंज, कहा- राहुल गांधी से जनमत के साथ छूट रहा है जनपथ


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी से जनमत के साथ-साथ जनपथ (कांग्रेस मुख्यालय और पार्टी सदस्यों) भी छूट रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि इमरान मसूद ने साफ-साफ कहा है कि राहुल गांधी को हटाओ और प्रियंका गांधी को लाओ, राहुल गांधी से जनमत चला गया है, अब जनपथ में भी परेशानी है, किसी को राहुल गांधी पर विश्वास नहीं है, वे भाजपा के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए जर्मनी चले गए हैं। उन्होंने जनता के विरोध में भारत विरोध शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राहुल सोरोसबद्ध होकर भारत विरोधी बर्लिन यात्रा पर गए थे

उसके बाद जिस प्रकार से एक के बाद एक संगत और जनपथ के भी कुछ लोग उनसे किनारा करने की फिराक में हैं, वो साफ नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि राहुल के साथ पहले ही भारत का जनमत तो था ही नहीं, 95 चुनाव वो हार चुके हैं।

पर जनमत के साथ-साथ अब संगत और जनपथ का भी साथ छूटता नजर आ रहा है। उनकी संगत ही राहुल गांधी की बातों को खारिज करने में लगी हुई है।

राहुल बिहार में वोट चोरी, वोट चोरी करते रहे हैं।

शशि थरूर ने तो कह दिया कि बिहार में पिछले 20 वर्षों में राजग की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।

मतलब है कि उन्होंने राहुल के वोट चोरी के नैरेटिव को सिरे से ही खारिज कर दिया है।

पूनावाला ने कहा कि केवल वाम दल ही नहीं, बल्कि द्रमुक भी राहुल गांधी की इस भारत बदनामी यात्रा के खिलाफ थी।

उन्होंने कहा कि राहुल अपने काम को गंभीरता से नहीं लेते। वाम दल के सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा है कि राहुल गांधी को संसद का सत्र छोड़कर विदेश नहीं जाना चाहिए था।

राहुल गांधी ने बर्लिन में जो बयान दिया है कि भारत की जनता एक दूसरे से लड़ेगी और देश की हार होगी ये किसका विजन है, जिसकी वजह से भारतीय को भारतीय के खिलाफ किया जा रहा है।

कभी प्रांत के नाम पर, कभी उत्तर-दक्षिण के नाम पर, कभी जाति के नाम पर, कभी मजहब के नाम पर।

ये सब भी कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा किया जा रहा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story