लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिलाना है प्रचंड विजय: डॉ. चौथाईवाले
-एनआरआई वर्चुअल मीट: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रभारी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित
भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प को लेकर हमें लोकसभा चुनाव में कार्य करना है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप सभी भाजपा को प्रचंड विजय दिलाने के लिए कार्य करें।
डॉ. चौथाईवाले पार्टी के विदेश विभाग द्वारा आयोजित 'मप्र बियांड बाउंड्रीज, एनआरआई वर्चुअल इंटरेक्टिव मीट' को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, भाजपा विदेश विभाग द्वारा बुधवार को 'मप्र बियांड बाउंड्रीज, एनआरआई वर्चुअल इंटरेक्टिव मीट' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और पार्टी के विदेश विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने भी संबोधित किया।
विस चुनाव में भाजपा की जीत में प्रवासी भारतीयों का बड़ा योगदानः शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत में प्रवासी भारतीयों का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने वर्चुअल मीट में जुड़े प्रवासी भारतीयों ने इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का साथ देने का आह्वान किया।
पार्टी के विदेश विभाग के प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल ने एनआरआई वर्चुअल मीट में विदेश विभाग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया।
“वर्चुअल मीट“ में विदेश विभाग के सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता और विश्व के करीब 35 से अधिक देशों के मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीय जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जर्मनी, जापान, रूस, हांगकांग, यूके, कनाडा, नाइजीरिया, तंज़ानिया, डेनमार्क, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, नीदरलेंड, और यूएई सहित विदेश विभाग की अंतरराष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य जितेन्द्र वैद्य (दुबई), आदित्य प्रताप सिंह (यूके), अचलेश अमर (यूएसए), रोहन अग्रवाल (जापान), कुबेर सिंह (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. संजय नागरकर (हांगकांग), संजीव टंडन (नाइजीरिया), विवेक रुसिआ (जर्मनी) मध्यप्रदेश कोर टीम के सदस्य डॉ. राहुल जैन, गौरव गोहद, संभाग टीम के सदस्य आलोक आहूजा, पंकज सिंह, अमरीश कुमार चौरसिया, हर्षा पचौरी, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा व अन्य सदस्य शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।