(अपडेट) अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को किया पार
इटानगर, 02 जून (हि.स.)। साठ सदस्यीय अरुणाचल विधानसभा में भाजपा ने 31 सीटें जीत कर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। राज्य में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। भाजपा ने अपने पिछली जीत की संख्या को पार करते हुए इतिहास रच दिया है।
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को राज्य में एक भी सीट मिलती दिखाई नहीं दे रही है। जबकि, एनपीईपी, पीपीए, एनसीपी एवं निर्दलियों को भी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। भाजपा लगातार दूसरी बार अपने बल पर स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य की सत्ता पर काबिज होने में सफल हो गयी है।
पार्टी-जीत/आगे-कुल
भाजपा- 31/14/45
एनपीईपी-2/3/5
पीपीए-1/1/2
एनसीपी-0/3/3
निर्दलीय-1/2/3
कुल-35/23/58
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद//संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।