महंगाई, बेरोजगारी रोक पाने में विफल रही है मोदी सरकार : राहुल गांधी

WhatsApp Channel Join Now
महंगाई, बेरोजगारी रोक पाने में विफल रही है मोदी सरकार : राहुल गांधी


नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी रोक पाने में विफल रही है।

राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार ने बीते 09 वर्ष में कोई काम नहीं किया। इस सरकार ने झूठे वादें कर जनता को परेशान किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई,नफ़रत और बेरोज़गारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

राहुल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की बुरी हाल है। किसान परेशान हैं। मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने में विफल रही है। देश में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार सिर्फ चंद व्यापारियों के हित के लिए काम कर रही है।

मोदी सरकार चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में विफल है। विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। कोरोनाकाल में यह सरकार पूरी तरह असहाय दिखी। करोड़ो लोगों को मिसमैनेजमेंट के कारण पलायन करना पड़ा था।

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के पास 09 वर्ष के शासनकाल में कुछ भी दिखाने को नहीं है। इस सरकार ने चुनावी फायदे के लिए देश में डर का माहौल बनाने का काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

/अनूप

Share this story