शक्ति वाले बयान पर भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की शिकायत की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ओम पाठक ने चुनाव आयोग में 9 पन्नों की शिकायत में आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर जो पोस्ट किया गया है, वह बहुत ही आपत्तिजनक है और उन्होंने आयोग से उस पोस्ट को तुरंत हटाने और पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
हरदीप पुरी ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा शक्ति और ईवीएम को लेकर दिए गए बयान की भी चुनाव आयोग से शिकायत की है। राहुल गांधी ने हिंदू आस्था, लोगों की धार्मिक भावना और नारी शक्ति का अपमान किया है। ईवीएम को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल ही में कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस जीती, तब इनके लिए ईवीएम ठीक होता है और जब हारते हैं तो इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं। यह राजनीति के स्तर को गिराता है और उनकी निराशा को दिखाता है। यह आचार संहिता का उल्लंघन भी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।