लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक


नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक गुरुवार को आयोजित होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। इसके साथ समिति के सदस्य गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए करीब 120 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। पहली सूची में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ कई दिग्गजों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार इस अहम बैठक में 2019 में हारी हुई कुछ सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं। इस बैठक से पहले बुधवार शाम को भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय महासचिवों के साथ भाजपा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर कई राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई थी। उस दौरान उप्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story