भजनलाल शर्मा राजस्थान के नये सीएम, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नये सीएम, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम
WhatsApp Channel Join Now
भजनलाल शर्मा राजस्थान के नये सीएम, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम


जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें मंगलवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही विधायक दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे। वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story