संविधान पर भ्रामक भाषण पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी की चुनाव आयुक्त से की शिकायत
नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से लोकसभा चुनावी रैलियों में संविधान को बदल डालने वाले दावे और एससी एसटी, ओबीसी आरक्षण को हटाने वाले भ्रामक भाषण देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शिकायत की है। गुरुवार शाम केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयोग को राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं के ट्वीट के विवरण सहित ज्ञापन सौंपा। इस मौक पर प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और ओम पाठक भी मौजूद थे।
भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों में लोगों को भ्रम में डालने के लिए गलत नैरेटिव का प्रचार कर रही है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। राहुल गांधी के भाषणों में भाजपा पर संविधान बदलने देने का नैरेटिव चला रही है जो कि गलत है। कांग्रेस अध्यक्ष भी इसी तरह के गलत और भ्रामक नैरेटिव दे रहे हैं। इसके साथ कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर देने की भी गलत सूचनाएं लोगों तक पहुंचा रहे हैं। यह कानून के साथ आचार संहिता का भी उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
इसके साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा की आईएएस अधिकारी व कमिशनर सुजाता पांडियन की भी मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा का आरोप है कि वे चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बीजू जनता दल को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।