आगामी लोकसभा चुनाव पर भाजपा चुनाव प्रबंधन की अहम बैठक, जीत सुनिश्चित करने की बनाई गई योजनाएं

आगामी लोकसभा चुनाव पर भाजपा चुनाव प्रबंधन की अहम बैठक, जीत सुनिश्चित करने की बनाई गई योजनाएं
WhatsApp Channel Join Now


आगामी लोकसभा चुनाव पर भाजपा चुनाव प्रबंधन की अहम बैठक, जीत सुनिश्चित करने की बनाई गई योजनाएं


नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को महत्वपूर्ण चुनाव प्रबंधन बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। इस बैठक में चुनाव प्रबंधन से जुड़े 300 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा की सभी 543 सीटों की चर्चा की गई। इस पर भाजपा एवं सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई।

बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव की तिथियों एवं मतगणना में आज तक के हिसाब से रिवर्स टाइम टेबल बनाया गया। जिसमें नव मतदाता संपर्क अभियान, गांव चलो, लाभार्थी संपर्क, पिछड़ा, दलित, आदिवासी युवा, महिला संपर्क विशेष रूप से संपन्न कराने पर विचार किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सभी कार्यकताओं को बूथ और शक्ति केंद्रों पर सक्रिय होने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उनका आह्वान किया कि 2024 के लोक सभा चुनाव में हर बूथ पर भाजपा के वोटों की संख्या बढ़े और पार्टी का विस्तार हो। जहां पार्टी थोड़ी कमजोर है, वहां कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगाकर पार्टी को मजबूत करें। नड्डा ने कहा कि 2014 में सरकार में आने के पहले दिन से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूती से गरीब कल्याण पर काम किया। पिछले साढ़े 9 वर्षों में भारत दुनिया की टॉप फाइव सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल है। नीति आयोग के मुताबिक पिछले 9 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य मात्र चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय की अवधारणा को साकार करना है, जन-जन तक लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित करना है। शाह ने बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं नेता जो राष्ट्रवादी प्रवाह में जुड़ना चाहते हैं, आप उनसे संपर्क करें और आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की ताकि भारत को विकसित राष्ट्र बने।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story