कर्नाटक में महिला को नग्न घुमाने की घटना की भाजपा ने की निंदा, पांच सदस्यीय जांच समिति गठित
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के बेलगावी में आदिवासी महिला को नग्न घुमाने की बर्बर घटना की कड़ी निंदा की है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यहां एक बयान में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद से विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध नियमित अंतराल पर हो रहे हैं। इससे राज्य में कांग्रेस सरकार का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार उजागर होता है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
शुक्रवार को इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति घटना स्थल का दौरा करेगी और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी। इस पांच सदस्यीय समिति में सांसद अपराजिता सारंगी, सुनीता दुग्गल, लॉकेट चटर्जी, रंजीता कोली और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकरा शामिल हैं। यह समिति घटना स्थल पर जा कर तथ्योंं का पता लगाएगी और अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।