महाराष्ट्र: उज्जवल निकम को फिर से स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर नियुक्त किया गया
मुंबई, 18 जून (हि.स.)। उत्तर-मध्य मुंबई से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रहे उज्ज्वल निकम को राज्य सरकार ने मंगलवार को फिर से विशेष लोक अभियोजक पद पर नियुक्त किया है। उज्ज्वल निकम ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
महाराष्ट्र के विशेष लोक अभियोजक उज्जव निकम ने मुंबई बम विस्फोट सहित कई संवेदनशील मामलों में सरकारी वकील के रूप में वकालत की थी। उन्हें भाजपा ने उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद निकम ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। इस चुनाव में उज्ज्वल निकम कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ से पराजित हो गए थे। इसी वजह से आज निकम को राज्य सरकार ने फिर से विशेष लोक अभियोजक पद पर बहाल कर दिया। जब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था, तब उज्जवल निकम के पास लगभग 25 मामले थे। अब उज्ज्वल निकम इन सभी मामलों की वकालत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।