लखनऊ से राजनाथ सिंह 17,288 मतों से आगे
लखनऊ, 04 जून(हि.स.)। लोकसभा चुनावों की मतगणना जारी है। लखनऊ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी राजनाथ सिंह 17,288 वोट से आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह को अभी तक 1,22,429 मत मिले हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा को 1,05,141 मत मिले हैं।
लखनऊ जिले से जुड़ी दूसरी लोकसभा सीट मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आरके चौधरी भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर से 55,025 मतों से आगे चल रहे हैं। चौधरी को अभी तक की गिनती में 1,90,021 मत मिले हैं जबकि भाजपा के कौशल किशोर को अब तक 1,34,996 मत मिले हैं। लखनऊ और मोहनलालगंज सीटों पर अभी कई राउंड की गिनती बाकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।