केरल में खुल सकता है भाजपा का खाता, दो सीटों पर आगे
नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी का इस बार केरल में खाता खुल सकता है। पहली बार पार्टी दो सीटों त्रिशुर और तिरुवनंतपुरम में आगे चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी आजतक केरल में कोई सीट नहीं जीत पाई है। चुनाव आयोग के अनुसार यहां त्रिशुर सीट पर भाजपा के सुरेश गोपी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के वीएस सुनील कुमार से 57 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम सीट पर केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शशि थरूर से 23 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहा है।
अगर रुझान जीत में बदलते हैं तो यह भाजपा का केरल की राजनीति में प्रवेश माना जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।