भाजपा का इंडी गठबंधन पर वार, कहा- सनातन संस्कृति को अपमानित करते हैं विपक्षी दल
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आईएनडीआईए (इंडी गठबंधन) पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल सनातन संस्कृति को अपमानित करते रहे हैं। श्रीरामनवमी के मौके पर भी इंडी गठबंधन के नेता भारतीय संस्कृति को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।
बुधवार को मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब पूरा भारत और दुनिया रामनवमी का पर्व मना रहा है, तब इंडी गठबंधन के नेता भारत और इसकी संस्कृति को अपमानित करने से नहीं चूक रहे हैं। इंडी गठबंधन में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनवमी पर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। यह रामनवमी के त्योहार का अपमान है। वे अन्य धार्मिक अवसरों पर इस तरह के शांति का संदेश नहीं देती । बेहतर होता कि वे शांति और समृद्धि का संदेश देती लेकिन नहीं उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, ऐसा करके उन्होंने भारतीय और सनातन संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।