लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण पर भाजपा का पलटवार, कहा-संविधान की मर्यादाओं का पालन नहीं करते विपक्ष के नेता
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बजट पर चर्चा के दौरान दिए गए भाषण पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। भाजपा ने उनके भाषण की भाषा को संसदीय व्यवस्था के विपरीत बताया। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी का संविधान की मर्यादाओं का पालन करने का कोई इरादा नहीं है।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं में विपक्ष के नेता का आचरण संविधान को कमजोर करने वाला एक्शन है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इतिहास बताता है कि वे संविधान की मर्यादाओं का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने कभी अपने ही सरकार द्वारा लाए गए ऑर्डिनेंस को संसद में फाड़ डाला था। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि महाभारत में चक्रव्यूह की रचना अंतत्व कौरवों, जिसका पर्याय आज की अधर्मी कांग्रेस बन चुकी है, के अंत का कारण बना।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।