आईएनडीआई गठबंधन पर भाजपा का हमला, कहा- गठबंधन में विश्वास की भारी कमी

आईएनडीआई गठबंधन पर भाजपा का हमला, कहा- गठबंधन में विश्वास की भारी कमी
WhatsApp Channel Join Now
आईएनडीआई गठबंधन पर भाजपा का हमला, कहा- गठबंधन में विश्वास की भारी कमी


नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वापस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने का कारण बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रविशंकर प्रसाद ने आईएनडीआई गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन में विश्वास की कमी थी। जब गठबंधन पार्टी को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए थी, तब कांग्रेस अपनी यात्रा में व्यस्त थी। कांग्रेस ने अपना पुराना आकर्षण खो दिया है लेकिन उसका अहंकार अभी भी चरम पर है।

उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से कानून-व्यवस्था चरमरा गई थी, उससे नीतीश कुमार नाखुश थे। जिस तरह से बिहार में 'जंगलराज' की वापसी हो रही थी। लूटपाट, हत्या, बलात्कार, अपहरण और अन्य घटनाएं बढ़ रही थीं, इन चीजों को होने देने की उनकी भी एक सीमा है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने रविवार को राजग का हाथ थामते हुए 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story