विपक्ष के 'कुर्सी बचाओ बजट' की टिप्पणी पर भाजपा का पलटवार, कहा- यह इंडी गठबंधन की हताशा का प्रतीक
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'कुर्सी बचाओ बजट' टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने पलटवार करते हुए विपक्ष के इस बयान को हताशा से भरा हुआ बताया।
बुधवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि यह वास्तव में कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन की हताशा का प्रतीक है। विपक्ष का बयान दो राज्यों (बिहार और आंध्र प्रदेश) के लोगों के खिलाफ है। इसलिए, उनकी टिप्पणियां सिर्फ सरकार पर लक्षित नहीं हैं, बल्कि वे बिहार और आंध्र प्रदेश के लोगों को भी निशाना बना रही हैं।
जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि विपक्ष के नेता का बयान बहुत ही अपरिपक्व और नकारात्मक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट का सभी ने स्वागत किया है। पूरा देश बजट को प्रगतिशील मान रहा है। नरसिम्हा राव ने कहा कि यह एक ऐसा बजट है, जिसने वास्तव में विकसित भारत के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।