भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद


नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसके चलते राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार को आरजी कर कॉलेज के निदेशक से पूछताछ करना चाहिए था लेकिन राज्य सरकार उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो प्रश्न पूछ रहा है। यह बेहद दुखद है। उलटा तृणमूल कांग्रेस के नेता लोगों को उंगली तोड़ देने और परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में संविधान खतरे में है। इंडी गठबंधन के वकील ममता बनर्जी की वकालत कर रहे हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जान-जहान खतरे में है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में केन्द्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पूरे देश भर में चिकित्सकों के मन में जिस प्रकार से सुरक्षा की चिंता है उसे सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार कदम उठा रही है। इस पर

भी अगर कोई सवाल खड़े कर रहा है तो वो संवेदनहीनता और सत्ताविमुकता में मानवीय मूल्यों को खत्म करने की पराकाष्ठा है। लेटरल एन्ट्री में आरक्षण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुंधाशु ने कहा कि आरक्षण और एससी, एसटी और ओबीसी मुद्दों को लेकर राहुल गांधी और उनके परिवार की वंशानुगत विरासत किसी से छिपी नहीं है, न ही उनकी अज्ञानता किसी से छुपी नहीं है। राहुल गांधी ने पिताजी की सरकार में कितने ओबीसी और एससी अधिकारियों को जगह दी थी, यह जगजाहिर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story