इंडी गठबंधन पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- यह भ्रम और विभाजन का गठबंधन है

WhatsApp Channel Join Now
इंडी गठबंधन पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- यह भ्रम और विभाजन का गठबंधन है


नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि यह भ्रम और विभाजन का गठबंधन है। सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह भ्रम और विभाजन का गठबंधन है। इंडी एलायंस सभी बंटे हुए हैं। इस गठबंधन का न तो कोई मिशन है औऱ न ही विजन है। एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा एक नाटक है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट बता रहे हैं। तो दूसरी तरफ गठबंधन सहयोगी फारूक अब्दुल्ला इस कदम का जश्न मना रहे हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा सिर्फ मजबूरी में दिया है। क्योंकि वे जेल से बाहर आकर भी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, दफ्तर नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को लालू-राबडी मॉडल के तौर पर सुनीता केजरीवाल काे बनाने के लिए सभी विधायकों को मनाने में दो दिन और लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि यह एक नैतिक निर्णय है, लेकिन जब वह जेल के अंदर से मुख्यमंत्री थे तो 150 दिनों तक नैतिकता कहां थी?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story