अरुणाचल प्रदेश के लिए रविशंकर और चुघ होंगे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक

अरुणाचल प्रदेश के लिए रविशंकर और चुघ होंगे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक
WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल प्रदेश के लिए रविशंकर और चुघ होंगे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक


अरुणाचल प्रदेश के लिए रविशंकर और चुघ होंगे भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए वरिष्ठ नेता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। राज्य की 60 विधानसभा सीट में से भाजपा ने 46 पर जीत दर्ज की। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 05 सीट हासिल की हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 03, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने 02, कांग्रेस ने 01 और निर्दलीयों ने 03 सीट पर जीत हासिल की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story