बिश्नोई गैंग ने राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड को दी जान से मारने की धमकी

बिश्नोई गैंग ने राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड को दी जान से मारने की धमकी
WhatsApp Channel Join Now
बिश्नोई गैंग ने राकांपा नेता जीतेंद्र आव्हाड को दी जान से मारने की धमकी


मुंबई, 22 अप्रैल (हि.स.)। बिश्नोई गैंग की ओर से सोमवार को राकांपा (एसपी) पार्टी के नेता जीतेंद्र आव्हाड को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत जीतेंद्र आव्हाड ने पुलिस से की है और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जीतेंद्र आव्हाड ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार दोपहर वे अपने घर में थे, तभी उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। इसमें वह खुद को बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताते हुए फोन पर बात करने लगा। उसने यह भी बताया कि उसका नाम रोहित गोदारा है और वह ऑस्ट्रेलिया से कॉल कर रहा है। इसके अलावा, उसने यह कहकर फिरौती की मांग की कि उसने सलमान खान के घर पर गोलीबारी की थी। अगर रंगदारी नहीं मिली तो तुम्हें नुकसान होगा, इसके लिए कफन खरीद लो। बताया जा रहा है कि रोहित गोदरा राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के मामले में आरोपित है। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

दरअसल पिछले सप्ताह बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने हवाई फायरिंग की थी। इस मामले में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन छानबीन जारी है। अब फिर से जीतेंद्र आव्हाड को मिली धमकी से पुलिस महकमा सतर्क हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story