बीजद सांसद प्रभास कुमार सिंह भाजपा में शामिल
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजद) से पूर्व सांसद प्रभास कुमार सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में प्रभास कुमार सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली।
पूर्व में बारगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभास सिंह ने भाजपा में स्वागत के बाद कहा कि बीजद में ''गरिमा और आत्मसम्मान'' नहीं है। इस मौके पर प्रभास सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और ओडिशा के मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी की आलोचना की।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।