कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले दिन ऑनलाइन बुकिंग फुल
- दुनिया भर से प्रकृति प्रेमियों की बढ़ेगी आमद, कारोबारियों के खिले चेहरे
रामनगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए खुशखबरी! विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटन सत्र के लिए एक बार फिर खोल दिया गया है। बिजरानी खुलने पर जहां पर्यटकों में उत्साह है, वहीं पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
गत 30 जून को मानसून सीजन में पर्यटकों के लिए बंद हुआ बिजरानी जोन अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। जोन के खुलने पर पर्यटकों में पहले दिन पहली पाली में काफी उत्सुकता देखी गई। देश-विदेश से आए पर्यटक बाघ देखने के लिए रोमांचित नजर आए।
उधर, कॉर्बेट प्रशासन भी पर्यटकों का पूरा ख्याल रखने की बात कह रहा है। पर्यटकों के उत्साह का यह आलम है कि पहले दिन बिजरानी जोन ऑनलाइन ही पूरा बुक हो गया है। पार्क वार्डन अमित ग्वासिकोटी ने बताया कि पार्क के सभी जोनों में प्रशासन 15 नवंबर से रात्रि विश्राम शुरू करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।