(अपडेट) छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा में मारे गए 14 नक्सलियाें में से 4 की हुई शिनाख्त

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा में मारे गए 14 नक्सलियाें में से 4 की हुई शिनाख्त


बीजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर एवं सुकमा जिले में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त पांच लाख रुपये की इनामी हुंगा मड़कम ऊर्फ पंचुगा निवासी ग्राम पूवर्ती थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा, पदनाम- एसीएम पामेड़ एरिया कमेटी तथा पांच लाख का इनामी आयती मुचाकी ऊर्फ जोगी निवासी ग्राम-पीनाचन्दा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम पामेड़ एरिया कमेटी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सुकमा के किस्टाराम इलाके में 12 और बीजापुर में 2 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में एके 47, इंसास, एसएलआर रायफल जैसे हथियार भी बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से 2 नक्सली का शव, एसएलआर रायफल, 12 बोर देशी कट्टा सहित विस्फोटक सामग्री एवं नक्सली सामग्री मौके से बरामद हुई है। वहीं सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में कुल 12 नक्सलियों के शव के साथ हथियार सहित बरामद किए गए। जिनमें 5 महिला नक्सली भी हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मारे गए नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज वेट्टी मंगडू ऊर्फ मुक्का एवं कोंटा एरिया कमेटी सचिव माड़वी हितेश उर्फ हूंगा के रुप में पहचान हुई है। शेष नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि “बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। संगठन की संरचना टूट चुकी है और अब उनकी किसी भी हिंसक चाल या दहशत फैलाने की कोशिश का कोई प्रभाव नहीं रह गया है। सभी सक्रिय माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story