छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए 21 आईईडी बम बरामद
रायपुर/बीजापुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 21 आईईडी बम बरामद किए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार शाम को बताया कि गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार और सावनार के बीच सड़क में डिमिनिंग के दौरान जवानों ने 21 आईईडी बम बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सड़क किनारे पेड़ की छांव में 10-20 और 50 मीटर की दूरी पर सभी प्रेशर आईईडी बम लगाए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।