बिहार के किशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में पांच की मौत, दस घायल
किशनगंज, 14 जुलाई (हि.स.)। बिहार के किशनगंज जिले के पौआखाली नगर पंचायत के पेटभरी के पास एनएच-327ई पर रविवार काे स्कॉर्पियो और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। घायलाें में सात बच्चे और तीन बड़े लोग हैं। सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डंपर ड्राइवर को बाहर निकाला जा रहा है। स्कार्पियो सवार लोग अररिया की ओर से बागडोगरा जा रहे थे। इस बीच हादसा हो गया। हादसे में मारे गए लोग जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल पर एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह पहुंचे हैं। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं जबकि डंपर का आगे का हिस्सा डैमेज हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।