बिहार : सोन पुल में फंसे बालक को निकालने में प्रशासन के छूटे पसीने, 26 घंटों से चल रहा बचाव कार्य

WhatsApp Channel Join Now
बिहार : सोन पुल में फंसे बालक को निकालने में प्रशासन के छूटे पसीने, 26 घंटों से चल रहा बचाव कार्य


-सहयोग के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया

पटना/डेहरी आन सोन, 08 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के पाया संख्या एक के बीच एक 12 वर्षीय किशोर बीते 26 घंटों से फंसा है, जिसको निकालने में प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। एनडीआरएफ की टीम उसको बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

किशोर खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार बताया जाता है। पिता के अनुसार उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो घर से गायब था और उसकी खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पाया में फंसकर रोते हुए देख स्वजनों को सूचित किया।

सूचना पाकर स्वजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया। रेस्क्यू में देर हुई तो पुल के पिलर में आठ घंटे से फंसे बच्चे के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।

हिन्दुस्थान समाचार /गोविन्द/चंद्र प्रकाश

Share this story