बिहार के बाढ़ में शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान चार की मौत

WhatsApp Channel Join Now

पटना (बिहार), 21 अगस्त (हि.स.)। पटना जिले में बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शटरिंग खोलने के दौरान हुआ।

पुलिस के मुताबिक नवनिर्मित शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने के लिए अंदर गए मजदूर फंस गये। उन्हें सांस लेने में काफी परेशानियां होने लगी। इस दौरान एक के बाद एक सभी अंदर फंसते चले गए। इसके बाद एक-एक कर सभी लोग वहीं बेहोश होने लगे। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा। फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। चारों मजदूरों को बाहर निकालकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना को लेकर बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार ने चारों मजदूरों के टंकी में फंसने और उनके शव बरामद कर लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शौचालय की टंकी की सफाई करने के दौरान यह हादसा हुआ है। हमारे तरफ से ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा गया। बाबजूद इसके चार लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / चन्द्र प्रकाश सिंह

Share this story