बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त


पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर क्रैश हो गया है। औराई के बाढ ग्रस्त इलाके में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, सेना का हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर टेकऑफ हुआ था। इसी दौरान औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुची हैं।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story