बिहारः पूर्वी चंपारण में टॉयलेट टैंक की जहरीली गैस से चार लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बिहारः पूर्वी चंपारण में टॉयलेट टैंक की जहरीली गैस से चार लोगों की मौत


पटना, 18 जुलाई (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में नव निर्मित टॉयलेट टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान टैंक से निकली जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए।

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पीड़ितों को लेकर जब वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो वहां समुचित इलाज नहीं होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड़ की और शव रखकर हंगामा कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक यह घटना ढाका नगर परिषद छेत्र के लहन ढाका की है। यहां रामचंद्र ठाकुर के घर में टॉयलेट का टैंक बना था, जिसके अंदर का सेंट्रिंग मजदूर खोल रहे थे। उसी दौरान टैंक की जहरीली गैस से मजदूर बेहोश हो गए। उपचार के लिए उन्हें ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में योगेंद्र यादव ,अब्दुल बकर , हुसैन अंसारी और वसी अहमद हैं। इसके साथ ही तीन लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story