बिहार: सीएम कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
बिहार: सीएम कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज


बिहार: सीएम कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज


पटना, 04 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अलकायदा नाम के ग्रुप से सीएमओ को मेल भेजा गया है, जिसमें सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि यह मामला पुराना है लेकिन हमने जांच के बाद दो अगस्त को एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

पुलिस की मानें तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को धमकी वाला यह मेल आया था। कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story