बिहार विस की रूपौली सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को
पटना, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को विधानसभा की 13 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसके तहत 10 जुलाई को सात राज्यों के विधानसभा की 13 सीटों पर मतदान होंगे। इनमें बिहार की रुपौली विधानसभा सीट भी शामिल है।
पूर्णिया लोकसभा सीट पर राजद से चुनाव लड़ने के लिए बीमा भारती ने रूपौली सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद इसपर उपचुनाव कराया जाएगा। रूपौली विस सीट के लिए 14 से 21 जून तक नामांकन दाखिल होगा। इसके बाद 10 जुलाई को मतदान और 13 तारीख को मतगणना होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।