कैबिनेट: मुख्यालय के साथ इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस की स्थापना को मंजूरी

कैबिनेट: मुख्यालय के साथ इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस की स्थापना को मंजूरी
WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट: मुख्यालय के साथ इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस की स्थापना को मंजूरी


नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में मुख्यालय के साथ इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना को आज मंजूरी प्रदान कर दी। 2027-28 तक पांच साल की अवधि के लिए 150 करोड़ रुपये की एकमुश्त बजटीय सहायता को भी मंजूरी दी।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। बिग कैट एलायंस एक बहु-देशीय, बहु-एजेंसी गठबंधन होगा, जिसमें 96 बिग कैट वाले देशों, बिग कैट के संरक्षण में रुचि रखने वाले देशों, संरक्षण भागीदारों और वैज्ञानिक संगठनों का समूह होगा।

इसका उद्देश्य देशों के बीच आपसी सहयोग से संरक्षण एजेंडे को आगे बढ़ाना है। इससे व्यापक आधार पर बहुआयामी दृष्टिकोण बनाने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story