भूपेश सरकार भ्रष्ट, केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दियाः राजनाथ सिंह
रायपुर /पाटन /अंबिकापुर, 11 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर दुर्ग के मोखली गांव एवं सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने भूपेश सरकार को भ्रष्ट बताया और कहा कि केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दिया गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच चल रही है। कुछ ही दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
दुर्ग की पाटन विधानसभा अंतर्गत दरबार मोखली गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 16 लाख गरीबों को पीएम आवास नहीं मिलने दिया। भूपेश ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया। कांग्रेस ने 5 साल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले किए। कांग्रेस के कुशासन में छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
कांग्रेस के गढ़ सरगुजा के सीतापुर में आयोजित सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में साफ हो गया है कि “भाजपा आवत है और कांग्रेस जावत है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो गई।
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद सारी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू किया लेकिन छत्तीसगढ़ में उन योजनाओं को लागू नहीं किया गया। बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पहली बार मनाने की शुरुआत भाजपा ने की। भाजपा ने ही एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। हमने आदिवासी क्षेत्रों में मुफ्त बिजली देने का काम शुरू किया था। भाजपा की सरकार बनी तो तीन से चार वर्षो में वामपंथी आतंकवाद को खत्म कर देंगे। वहीं बढ़ते धर्मांतरण को रोकने का कार्य करेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के चुनाव क्षेत्र में भाजपा ने पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को मैदान में उतारा है। सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आये रामकुमार टोप्पो इस बार अमरजीत भगत के विरुद्ध चुनाव मैदान में हैं। सीतापुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है, जिस पर भाजपा कभी जीत हासिल नहीं कर पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।